सिंगरौली-तालाब में डूबने से 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 12 at 1.57.14 PM

सिंगरौली जिले के सरई थाने के बरका चौकी अंतर्गत धौहनी में उधाल सिहं के दशगात्र में तालाब में नहाने गए, रामकुमार सिंह पिता लखपति सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी धौहनी बीते दिवस शाम 4 बजे डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम कुमार सिंह पिता लखपति सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी धौहनी जो कि अपने ही परिवार के यहां दशगात्र में तालाब पर नहाने गया था उसी वक्त तलाब में डूब गया। लाख प्रयास के बाद भी लोगो ने डूबने से बचा नही पाया। जिसके बाद बरका पुलिस को सुचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रात भर इंतजार की और बुधवार की सुबह आपदा प्रबंधन टीम बैढ़न से गोताखोरों को बुलाकर शव की खोजबीन जारी कर दी शव मिलने के बाद पीएम कराया गया। जिसमें पता चला कि राजकुमार सिंह की मौत डूबने से हुई थी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन , एडिशनल एसपी, एसडीओपी साहब, देवसर, टीआई सरई, चौकी प्रभारी बरका आर.एच सोनकर, आरक्षक अवनीश सिंह बघेल, सैनिक त्रिलोक सिंह, भैया लाल सिहं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment