सतना मध्य प्रदेश में कोलगवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी भेजे गए जेल

Aanchalik Khabre
3 Min Read
fbfnfn

मनीष गर्ग

प्रभारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण- दिनांक 12.06.2023 को फरियादिया 17 वर्ष निवासी रीवा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.06.23 को अपनी बुआ के घर घूमने गई थी तो मेरी बुआ मुझे बोली कि तुम मेरे घर में 10 से 12 दिन रुको मैं शादी में जाऊंगी तुम फूफा के लिये खाना बनाना तब मैं अपने बुआ के घर रुक गई थी दिनांक 04.06.23 को मेरी बुआ अपने मायके चली गई थी दिनांक 10.06.23 को मेरे फूफा सुबह से ही मजदूरी करने गये थे मैं घर में अकेली थी समय करीबन 12.00 बजे दिन मैं घर के पीछे बाडी के अंदर गेंहू धो रही थी तो रामू कोल और राजा कोल दोनो निवासी सगमनिया सतना के आये और मेरे बाडी के अंदर शराब पीने लगे मैं मना की कि मेरे घर में कोई नही है तुम लोग यहाँ से चले जाओ तो वह लोग नही गये और मुझसे लपटने लगे मैं चिल्लाई तो दोनो लोग मुझे घसीटते हुये मेरे घर के अंदर कमरे में ले गये, और बारी बारी से गलत काम किये इसके बाद दोनो लोग बोले कि अगर तुम किसी को बताई तो हम तुम्हे मार डालेंगे फिर दोनो लोग घर से भाग गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 838/23 धारा 376डी, 452, 506 ताहि 5/6 पाक्सो एक्ट कायम किया गया । प्रकरण अति गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल आरोपियों की धरपकड हेतु सम्भावित स्थानों पर दविश दी गई किंतु आरोपी सकूनत से फरार थे जिन्हें दिनाँक 14/06/23 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1.- रामू कोल पिता शिवशंकर कोल 26 वर्ष निवासी सगमनिया थाना कोलगवां जिला सतना

2.- राजा कोल पिता दूधनाथ कोल 27 वर्ष निवासी सगमनिया थाना कोलगवां जिला सतना

सराहनीय भूमिका- दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि दशरथ सिंह, सउनि भागचंद कुशराम, प्र.आर. अभिषेक पांडेय की सराहनीय भूमिका रही है ।

Share This Article
Leave a Comment