Bigg Boss 17: इस हफ्ते ‘बिग बॉस 17’ के घर में हुआ नॉमिनेशन काफी हंगामे भरा रहा। फिनाले वीक में अभिषेक, मुनव्वर, मन्नारा और अरुण के जीतने के बाद अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा और ईशा मालवीय ने अपनी हदें पार कर दी। जहां ईशा मालवीय ने लड़ाई के दौरान मन्नारा पर हाथ उठाया? तो वहीं विक्की जैन ने मन्नारा पर बेहद भद्दे कमेंट किए जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…
ईशा मालवीय ने मारा मन्नारा का थप्पड़?
दरअसल, सोशल मीडिया पर Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा मालीवय मन्नारा से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वीडियो में ऐसा लग रहा है कि ईशा मालवीय ने मन्नारा को थप्पड़ मार दिया है और एक बार उन्हें धक्का भी दिया है। हालांकि, ये कितना सच है ये कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस मन्नारा के सपोर्ट में आ गए हैं और ईशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Read This Also: Rohit Shetty की Golmaal 5 को लेकर आया बड़ा अपेडट
विक्की जैन ने मन्नारा पर किए भद्दे कमेंट
Bigg Boss 17 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे मुनव्वर फारुकी से लड़ती हुई दिख रही हैं, लेकिन इस बीच विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान भी मुनव्वर पर हमला बोल देते हैं। ऐसे में मन्नारा अपने दोस्त मुनव्वर का बचाव करने आती हैं। मन्नारा को मुनव्वर का बचाव करता देख विक्की जैन गुस्सा हो जाते हैं और मन्नारा को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगते हैं। वो कहते हैं- ‘तुम जैसे उसकी गोद में बैठी हो, वो बेहद चीप है…छी छी छी’
Read This Also: Bade Miyan Chote Miyan को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट, जानें कब रिलीज होगा फिल्म का टीजर
कब होगा Bigg Boss 17 का फिनाले?
बता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा। फिनाले एपिसोड रात 9 बजे ऑनएयर होगा। शो के आखिरी एपिसोड के बारे में बात करें, तो ये संडे को कलर्स चैनल पर आएगा। वहीं, ओटीटी प्लेटफार्म की बात करें, तो आप उसी दिन जियो सिनेमा पर रात 9 बजे से ही ग्रैंड फिनाले के लाइव स्ट्रीम का लुफ्त उठा सकते हैं। खैर, Bigg Boss 17 की ट्रॉफी जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना-अपना गेम बेहद शानदार तरह से खेल रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होती है?
Dost bana dushman, kya yunhi palat jaayenge finale ke pehle gharwaalon ke saare sambandh? 😰
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @jiocinema par.#BB17 #BiggBoss@beingsalmankhan@anky1912 @munawar0018 pic.twitter.com/fLCvGR0kL7
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 18, 2024
See Our Social Media Pages
- YouTube:@Aanchalikkharbe
- Facebook:@Aanchalikkhabre
- Twitter:@Aanchalikkhabre