Vadodara Boat Accident में 12 बच्चों की हुई मौत, जानें पूरा मामला

Aanchalik Khabre
By Aanchalik Khabre
3 Min Read
Vadodara Boat Accident
Vadodara Boat Accident

Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। ये हादसा हरणी लेक में हुआ है जहां पर एक स्कूल के बच्चे घूमने के लिए आए थे। मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी बच्चे ने लाइफ जैकेट नहीं पहना हुआ था। ऐसे में हादसे के दौरान बच्चों को बचा पाना एक बड़ी चुनौती थी। हालांकि, अभी के लिए कुछ बच्चों और टीचरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Vadodara Boat Accident में हुई 12 बच्चों की मौत

दरअसल, यह मामला गुजरात में वडोदरा (Vadodara Boat Accident) के हरणी लीक का है। इस झील निजी स्कूल के टीजर 27 बच्चों के साथ घूमने के लिए आए थे, लेकिन अचानक नाव पलट जाने बच्चे डूब गए। शुरुआत में 6 लोगों की मौत की सूचना सामने आई थी। वहीं अब खबरों के अनुसार, इस हादसे में 12 बच्चों की मौत की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को बिना लाइफ जैकेट के नाव में बिठाया गया था। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश कर रही है।

Vadodara Boat Accident
Vadodara Boat Accident

Read This Also: Iran-Pakistan War: ईरान पर हमला पाकिस्तान को पड़ेगा भारी? उठाया बड़ा कदम

Vadodara Boat Accident में बचाव अभियान जारी

नाव पलटने की घटना (Vadodara Boat Accident) को लेकर गुजरात के सीएम ने दुख जताया है, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।’

Vadodara Boat Accident
Vadodara Boat Accident

Read This Also: District Collector और जिला प्रमुख ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण

See Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment