Yuva Mitra ने किया आमरण अनशन शुरू

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Yuva Mitra ने किया आमरण अनशन शुरू
Yuva Mitra ने किया आमरण अनशन शुरू

राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी Yuva Mitra का 31 दिसम्बर से कार्यकाल समाप्त किया तो Yuva Mitra आमरण अनशन पर बैठ गए है

झुंझुनू । वर्तमान राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी Yuva Mitra को 31 दिसम्बर से कार्यकाल समाप्त कर दिया। जिला अध्यक्ष झुंझुनू विकास गुर्जर ने बताया कि 27 दिसम्बर से लगातार 31 दिसम्बर तक जयपुर में धरना प्रदर्शन किया गया।

Untitled design 3

31 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के ओएसडी ने 7 दिन का आश्वासन दिया लेकिन 7 दिन बाद भी कोई हल नहीं निकला। 13 जनवरी से फिर से धरना शुरू किया लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला तो 17 जनवरी से Yuva Mitra आमरण अनशन पर बैठ गए है और अब उनका कहना है कि हम तब तक अनशन नहीं तोड़ेगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती है।

हम 5000 Yuva Mitra को बहाल नहीं कर देती है। आमरण अनशन पर बैठने वाले विकास गुर्जर झुंझुनू, बंटी कोली धौलपुर, मुकेश कुमार गुर्जर जयपुर, सूरज सोलंकी पाली, ताराचंद कुमावत जयपुर ग्रामीण, अरुण कटारिया श्रीगंगानगर, सरोज कुमारी पाली से आमरण अनशन पर बैठे है।

संजय सोनी, झुंझुनू 

See Our Social Media Pages

इसे भी पढ़ें – Silver हिन्दू धर्म में क्यों मानी जाती है शुभ? जानिए!

Share This Article
Leave a comment