District Collector और जिला प्रमुख ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
District Collector ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण
District Collector ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण

Collector ने आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

झुंझुनूं। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के प्रति लोगों का उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटा हुआ है।

aanchalikkhabre.com District Collector e1705574808832

District Collector चिन्मयी गोपाल और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने बुधवार को बुहाना उपखंड की सिंघाना तहसील की मोई सद्दा ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने आमजन से संवाद करते हुए उन्हें योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान Collector और जिला प्रमुख ने विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया

वहीं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने भी आमजन को प्रेरित किया। District Collector और जिला प्रमुख ने शिविर में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी लाभार्थियों को प्रदान किए। वहीं अच्छे अंक से उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। शिविर में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान पूर्व सांसद संतोष अहलावत, तहसीलदार धर्मेंद्र जानूं, नायब तहसीलदार बजरंगलाल भी मौजूद रहे।

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Country की संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए हर नागरिक को जिम्मेदारी निभाये

 

Share This Article
Leave a comment