Bitter Cold और शीत लहर के साथ नए साल की शुरुआत हुई, जिसके कारण पूरा अंचल इस समय Bitter Cold के प्रकोप से जूझ रहा है
भितरवार। साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 सोमवार की शुरुआत भी Bitter Cold और शीतलहर के साथ हुई जिसके कारण पूरा अंचल इस समय Bitter Cold के प्रकोप से जूझ रहा है। जहां तीसरे दिन भी भास्कर भगवान के दर्शन लोगों को नहीं हो सके तो सर्दी के कहर के कारण रजाई कंबल और अंगीठी, बरोसी इत्यादि भी सर्दी के प्रकोप पर ना काफी साबित दिखाई दी। वही पड रही Bitter Cold और चल रही शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद द्वारा नगर के कई प्रमुख स्थानों पर राहगीर मुसाफिरों को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाए गए।
सोमवार को नए साल की शुरुआत के पहले दिन भी तापमान में गिरावट देखने को मिला जहां अधिकतम तापमान दिनभर 18 डिग्री सेल्सियस तक रहा तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जहां निरंतर तापमान में गिरावट का दौर जारी है तो वहीं शीत लहर चलने के कारण पूरा अंचल Bitter Cold की चपेट में आ गया है।
बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद होकर रह गए हैं, तो रोज जो लोग मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उनके ऊपर भरण पोषण का संकट मेहनत मजदूरी का कार्य बंद हो जाने के कारण उत्पन्न हो गया है। तो दूसरी ओर बाजार में भी सन्नाटा पसरा हुआ है ऐसे में उन छोटे और मझौले दुकानदारों पर भी मौसम की मार का असर दिखाई दे रहा है।
क्योंकि देखा जा रहा है कि शनिवार और रविवार को जहां भास्कर भगवान के लोगों को दिनभर दर्शन नहीं हुई तो सोमवार को भी नए साल के पहले दिन भी भास्कर भगवान रूठे हुए नजर आए जिसका सीधा असर लोगों की दिनचर्या पर तो पड ही रहा है साथ ही लोगों के काम धंधे भी पूरी तरह से चौपट हो रहे हैं।
घरों के अंदर सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर बनी हुई है भले ही स्कूलों में छुट्टी हो गई है लेकिन घर में पड़े पड़े बच्चे बोर हो रहे हैं वह खेलने कूदने नहीं जा पा रहे हैं, तो वही कड़ाके की सर्दी के बीच विभिन्न कोचिंग क्लासों पर पढ़ने जाने वाले बच्चों की मुसीबत बनी हुई है जो सुबह तैयार होकर देर सवेरे ही कोचिंग सेंटरों पर पढ़ने के लिए चले जाते थे।
ऐसे में उन्हें मजबूरी बस स्वेटर, मफलर, ग्लव्स इत्यादि बांधकर जाना पड़ रहा है। जहां दिन भर आसमान में शीत लहर के बीच धुंध छाई हुई है जिसके कारण पढ़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच अधिकतर लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं और घरों के अंदर भी लोग रजाई और कंबल के साथ अंगीठी और बरोसी जलाकर सर्दी से बचाव में जुटे हुए लेकिन यह इंतजाम भी सर्दी के आगे ना काफी साबित हो रहे हैं।
निकाय ने जलाए सर्दी से बचाने अलाव
अंचल में पड रही Bitter Cold को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाबूलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में सड़क पर निकलने वाले राहगीर मुसाफिरों को सर्दी से बचने के लिए लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर अलाव जलाने का काम किया गया।
इस दौरान नगर परिषद स्वच्छता निरीक्षक विनोद खटीक के मार्गदर्शन में साल के पहले दिन सोमवार को नगर के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाए गए जिन पर कोचिंग क्लास इत्यादि पर पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के अलावा अपने आवश्यक कार्यों के लिए निकले लोगों ने जलाए गए अलावो का सहारा सर्दी से बचने के लिए लिया।
बाजार सहित दफ्तरो में पसरा सन्नाटा
निरंतर गिर रहे तापमान के चलते जहां बाजार में सन्नाटा पिछले तीन रोज से पसरा हुआ है तो वही रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जहां शासकीय कार्यालय खुले तो उनमें भी इक्का-दुक्का ही कर्मचारी पहुंचे वह भी दफ्तरों के बाहर अलाव जलाकर सर्दी से बचने में जुटे रहे जिसके कारण दफ्तर में भी सन्नाटा पसरा रहा और अवकाश जैसा माहौल दिखाई दिया।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Anchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – CM Mohan Yadav नववर्ष के पहले दिन मोरटक्का पहुंचे