Short Circuit की वजह से महेश्वर रोड (स्टेशन फाटे ) पर भीषण आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक हुई
बड़वाह के महेश्वर रोड पर Short Circuit की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. यहां रविवार की रात को दुकानों में भीषण आग लग गई. मौके पर मोबाइल दुकान समेत तीन दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया. सभी तीन दुकानें आगजनी की चपेट में आने से दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना पर अग्निशमन और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि Short Circuit की वजह से यह पूरा हादसा हुआ। घटना बड़वाह नगर के महेश्वर रोड़ स्थित बस स्टैंड फाटा की है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 12:45 आशीष गुप्ता की अंडा दुकान में आग दिखाई दी और कुछ देर बाद ही एक तेज धमाका हुआ जिससे आग फेल गई पास की तीन दुकाने भी आग की जद में आ गई देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुँचे जिन्होंने लोगो की मदद से आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की फिर करीब 45 मिनट बाद सनावद क़ा अग्निशमन और नगर के नपा कर्मी मौके पर पहुँचे जिसके बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अर्चना रावत सीएमओ केलाश गुप्ता और थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुँचे।
इन दुकानों में रोहित जायसवाल की कपड़ा दुकान सुनील बालके की मोबाइल दुकान रितेश सेन का जेंट्स पार्लर और आशीष गुप्ता की अंडा दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
सचिन शर्मा, बड़वाह
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – CM Mohan Yadav नववर्ष के पहले दिन मोरटक्का पहुंचे