CM Mohan Yadav नववर्ष के पहले दिन मोरटक्का स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे
मध्यप्रदेश के नए CM Mohan Yadav नववर्ष के पहले दिन मोरटक्का स्थित राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे|सीएम इस मन्दिर में करीब 20 मिनट रुके।यहाँ उन्होंने राज-राजेश्वरी देवी का पूजन अर्चन किया।बड़वाह,सनावद एवं स्थानीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात की।इसके बाद वे खरगोन के लिए रवाना हो गए|
उल्लेखनीय है की CM Mohan Yadav नववर्ष की पूर्व संध्या पर सपरिवार ओमकरेश्वर के पास सैलानी रिसोर्ट में थे।सोमवार सुबह वे खरगोन प्रवास के लिए निकले थे।लेकिन इसके पहले वे मोरटक्का में राज-राजेश्वरी मन्दिर पहुंचे थे।
देवी का पूजन किया,गर्भगृह में दर्शन भी किए-सीएम यादव दोपहर में राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे थे।उनके आगमन की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी मन्दिर पहुँच गए थे। जैसे ही सीएम पहुंचे वे उनके स्वागत के लिए तैयार थे।महिला पुरुष कार्यकर्ताओ ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया|
इसके बाद उन्होंने राज-राजेश्वरी देवी के दर्शन किए।साथ ही एक अन्य मन्दिर के गर्भगृह के मंदिर में श्रीयंत्र के भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया।इसके बाद वे खरगोन के लिए रवाना हो गए।इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,मांधाता विधायक नारायण पटेल,सांसद समन्वयक जितेन्द्र सुराणा,जिला मंत्री दीपक ठाकुर,नपाध्यक्ष बड़वाह राकेश गुप्ता,नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,अशोक तिवारी,जसबीर भाटिया,रमेश राठौर,रोमेश विजयवर्गीय,गणेश पटेल,सन खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
छात्र संघ के समय के मित्रो से भी की मुलाक़ात-यहाँ सीएम यादव अपने छात्र संघ के मित्रो से मिलना भी नही भूले।गाड़ी से उतरकर उन्होंने अपने युवावस्था के समय के साथियों गुरदीप सिंह भाटिया,श्याम शर्मा,शांतिलाल खंडेलवाल,राजेश जायसवाल आदि ने भी पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया।
सचिन शर्मा, बड़वाह
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Hit and Run Law के विरोध में वाहन चालको ने शुरू की हड़ताल एवम ज्ञापन दिया