BJP Celebrating Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti: डा.साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पुरानी सब्जी मंडी करनाल में होने वाले समरसता समारोह के लिए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन व विशेष संपर्क प्रमुख लोकसभा सुभाष चन्द्र ने जनकपुरी व सैक्टर 8 में प्रजापत समाज में पहुंचकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। दोनों कार्यक्रम में उपस्थित समुह ने दोनों हाथ उठाकर कार्यक्रम में शामिल होने का समर्थन किया।
BJP समर्थक सुभाष चन्द्र ने कहा समरसता समारोह के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह
इस मौके पर लोगों को निमंत्रण देते हुए वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन व विशेष संपर्क प्रमुख लोकसभा सुभाष चन्द्र ने कहा कि समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि समारोह को लेकर लोगों में जोश है। भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर को भाजपा ने ही सम्मान दिया। जिस समय उन्हें भारत रत्न दिया गया, उस समय भाजपा की सरकार थी। कांग्रेस ने हमेशा डा. अम्बेडकर का अपमान किया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी प्रमुख वक्ता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बारे में अपने विचार रखेंगे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान प्रवीण, महेंद्र प्रजापत, पाला राम धनखड़, नाते राम, मंगत राम, बलबीर सिंह, जॉनी सिंह, सुभाष प्रजापत, हरी सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुमेर चंद, प्रवीन कुमार, कपिल कुमार, सुनील शर्मा, प्रदीप कुमार व राजेश कुमार सहित अनेक साथी मौजूद रहे।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre