BJP Goverenment गरीबों को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं गरीबों के लिए है
चित्रकूट। विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कर्वी माफी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा गाँव-गाँव जाती है।
इस यात्रा के साथ अधिकारी उपस्थित रह कर गरीब कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओं से जो पात्र लाभार्थी वंचित रह गये है, उनका रजिस्ट्रेशन कर उनको योजना का लाभ दिलाने का काम करते है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने का काम करेगी। BJP Goverenment गरीबों को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि BJP Goverenment की सारी योजनाएं गरीबों के लिए है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर सौभाग्य योजना, हर घर जल नल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, शौचालय योजना आदि योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर रवि गुप्ता, दीपक द्विवेदी, राजेश रैकवार, बद्री पटेल आदि मौजूद रहे।
आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Rakesh Tikait :वोट बैंक के लिए जाट समुदाय को टारगेट कर रही भाजपा