भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय Atal Bihari वाजपेई जी की जयंती सेवा बस्तियों में मनाई गई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Atal Bihari वाजपेई जी की जयंती सेवा बस्तियों में मनाई
Atal Bihari वाजपेई जी की जयंती सेवा बस्तियों में मनाई

स्व0 Atal Bihari वाजपेई जी की 99 वीं जयंती पर उनके ऐसे विचारों के बारे में जो अटल जी को हमेशा अमर रखेंगी

चित्रकूट। नगर पालिका कर्वी के सभासद शंकर प्रसाद यादव के संयोजन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 Atal Bihari वाजपेई जी की जयंती नगर पालिका क्षेत्र के शास्त्री नगर व अरछा बरेठी की सेवा बस्ती में सेवा भारती के जिला सह मंत्री राजकिशोर शिवहरे की अध्यक्षता में मनायी गयी। सभी को मिष्ठान वितरित कर अटल जी के आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दी गई।

जिला सहमंत्री ने कहा की भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री कवि पत्रकार Atal Bihari वाजपेयी जी की जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था । देश की राजनीति में अटल जी ने अमिट छाप छोड़ी. लेकिन राजनेता होने के साथ ही पत्रकार और कवि के रूप में भी अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Atal Bihari जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, जिसे उन्होंने अपने कविताओं और विचारों में बहुत ही संजीदगी के साथ उतारा. आज अटल जी की 99 वीं जयंती पर जानते हैं उनके ऐसे विचारों के बारे में जो अटल जी को हमेशा अमर रखेंगी. अटल के ये विचार आपमें सकारात्मक ऊर्जा और आशा का संचार करेंगी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर सभासद शंकर प्रसाद यादव ने अटल जी के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा कि अटल जी सच्चे राष्ट्र निर्माता थे वह गरीबों के कल्याण के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थी उन सभी जन कल्याणकारीयोजनाओं को मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी जी सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं जिनका लाभ सभी वर्गों को दिया जा रहा है।

जयंती कार्यक्रम में रामबाबू पाल कैलाश जाटव रामस्वरूप कोटार्य चुन्नू कोटार्य मैकी सुरजी कमतू कोटार्य राधा कोटार्य चुनकी विष्णु कोरी श्रवण राजपूत रहे । इसी क्रम में ग्राम अरछा बरेठी में भी अटल जी की जयंती मनाई गई।

इस मौके पर दीरपाल यादव ज्ञानचंद ललित कुमार श्यामसुंदर जितेंद्र दौलत आशीष श्रेया, चंद्रिका विशंभर चंद रामसिया पिंकी राजन चौबे डॉक्टर श्रवण कुमार यादव महेंद्र सरजो यादव रघुनाथ रामपाल शिवांश महेंद्र उदित नारायण आदि मौजूद रहे

 

आंचलिक खबरे,अश्विनी श्रीवास्तव

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – भारत रत्न AtalBihari Vajpayee की जयंती पर हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन

Share This Article
Leave a comment