Other Backward Classes के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी हेतु विभागीय पोर्टल पर आवेदन शुरु

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Other Backward Classes के गरीब बेटियों शादी हेतु online आवेदन शुरु
Other Backward Classes के गरीब बेटियों शादी हेतु online आवेदन शुरु

शादी अनुदान योजनान्तर्गत Other Backward Classes के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी हेतु वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं

चित्रकूट। जिला Other Backward Classes कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत Other Backward Classes (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु विभागीय पोर्टल / वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन किये जाने हेतु वांछित अभिलेखों यथा आवेदक (माता / पिता) व पुत्री का आधार नम्बर (मोबाइल से लिंक हो), आवेदक का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की प्रति, शादी कार्ड, वर उम्र के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

IMG 20240130 WA0110 e1706688334182

पात्रता की शर्तें-

आवेदक की आय प्रमाण-पत्र (शहरी क्षेत्र में रू0 56460.00 एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 प्रतिवर्ष से अधिक न हो)। आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो व Other Backward Classes (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) से सम्बन्ध रखता हो। पुत्री की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष से या उससे अधिक होना अनिवार्य है।

Other Backward Classes के गरीब बेटियों शादी हेतु online आवेदन शुरु

आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) द्वारा शादी अनुदान पोर्टल/वेबसाइट http://shadianud an.upsdc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन हेतु, अपना आधार नम्बर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू करेगा। आधार का अभिप्रमाणन पूर्ण होने के उपरान्त प्राप्त रजिस्ट्रेशन नं० एवं मोबाइल नं० पर प्राप्त ओ०टी०पी० के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।

आवेदक आवेदन को अन्तिम रूप से सबमिट करने से पूर्व कोई भी प्रविष्ट में सुधार कर सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद-चित्रकूट के Other Backward Classes (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोडकर) के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि जिन्होनें अपनी पुत्रियों की शादी की तिथि सुनिश्चित कर ली हो अथवा शादी हो चुकी हो, तो ऐसे आवेदक तत्काल किसी भी कम्प्यूटर / जनसेवा केन्द्र के माध्यम से शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व अथवा 90 दिन पश्चात् तक शादी अनुदान पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करा सकते है। ताकि शासन की मंशानुसार अधिकाधिक आवेदकों को शादी अनुदान का लाभ प्रदान किया जा सके।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – गेहूँ खरीद हेतु Online Registration 1 जनवरी से प्रारम्भ

Share This Article
Leave a comment