Jhunjhunu News: झुंझुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने नारियल फोड़कर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत Jhunjhunu लोकसभा क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी में बगड़ से कालीपहाड़ी, मुरोत, इंडाली, दोरासर 5 किलोमीटर सडक़ का शिलान्यास किया। इस पर 3.97 करोड़ रूपए खर्च होंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, बबलू चैधरी (निषित), बगड़ चेयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़, जयपहाड़ी सरपंच यशपाल सिंह शेखावत, सरपंच उदावास महावीर सिंह, चनाना सरपंच चरणसिंह, भड़ौन्दा कलां सरपंच सुरेन्द्र सिंह, पंस सदस्य दिनेश सैनी, पंस सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सिंह, बुद्धराम सैनी, पुरुषोतम खाजपुरिया तथा इस अवसर पर ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों ने खुशी जाहिर कर सांसद का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
Jhunjhunu वासी ऑनलाइन और मिस्ड कॉल के जरिए दे सकते हैं सुझाव : ढूकिया
कोलिण्डा ग्रामीण मण्डल के गांव गांगियासर में जिला उपाध्यक्ष एवं एलईडी वैन प्रभारी प्यारेलाल ढूकिया ने उपस्थित ग्रामीण वासियों से भाजपा संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए। ढूकिया ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, इसी के तहत भाजपा जनता से सुझाव ले रही है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जिस तरह से इस मुद्दे को प्रमुखता से लाया गया है।
मोदी के विकसित भारत की गारंटी वाले संकल्प पत्र सुझाव अभियान में अपनी राय देने के लिए बीजेपी पार्टी ने ऑनलाइन के साथ-साथ मिस्ड कॉल के जरिए भी सुझाव भेजने की व्यवस्था की है। इस अवसर पर नरेश बंका, नरेंद्र सिंह शेखावत, सुनील जांगिड़, महेंद्र गढ़वाल, भंवर सिंह चौहान, सुनील गुसाई, पवन स्वामी, प्रदीप स्वामी, महेश सैन, भागचंद जांगिड़, वीरेंद्र सिंह शेखावत, महावीर जोशी, रतनलाल बड़सर, बाबूलाल बड़सर, पवन जांगिड़, पवन कुमार बड़सर, सुरेंद्र टेलर आदि ने सुझाव पेटिका में सुझाव दिये।
सभी के प्रयास से ही विकसित भारत बनेगा : ढूकिया
मलसीसर गांव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं एलईडी वैन प्रभारी प्यारेलाल ढूकिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारन्टी एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। ढूकिया ने कहा कि हम सभी को मिलकर 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है। इसके लिए हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा। सभी के प्रयास से ही भारत एक विकसित भारत बनेगा।
सरकार द्वारा अभी तक काफी प्रयास किए गए हैं जिससे कि भारत दुनिया के अग्रणी देशों के साथ खड़ा हुआ है। अब हमें भारत को विकासशील देश से विकसित देश में परिवर्तित करना है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, चिरंजी लाल चौमाल, रक्षपाल सैन, अरूण कौशिक, मोहनलाल सिहाग, रामरतन चौमाल, रतन लाटा, विरेन्द्र राणा, अमित व्यास, रघुवीर सिंह कालेर, मनोहर सिंह चौहान, सुनिल चौमाल, पवन चौमाल, राजकुमार सुरोलिया, बहादुर खींची, प्रमेश्वर जांगिड़, प्रमेश्वर जाखोडिय़ा, रामकुमार सिंह, भंवर सिंह निर्बाण, लक्ष्मीकांत मिश्रा, मातुराम प्रजापत, शंकर बावलिया, सज्जन भार्गव, शक्ति चौहान, नटवर सिंह, मुकेश मीणा आदि ने सुझाव पेटिका में सुझाव दिये।
झुंझुनू (संजय सोनी)
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Jhunjhunu News: BJP (भारतीय जनता पार्टी) मंडल अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न