BJP leader Bablu Chaudhary रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर जनसभा और रैली की
Rajasthan: – BJP leader Bablu Chaudhary उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। उन्हें रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। बबलू चौधरी ने शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर जनसभा और रैली की। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों को अधिक से अधिक वोटिंग कराने के लिए निर्देशित किया।
BJP leader Bablu Chaudhary ने रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र के राही मण्डल के खुरहटी, लोधवारी, राही, कसेहरी एवं टिकरा के शक्ति केन्द्र के सभी पधाधिकारियों से मुलाकात की। BJP leader Bablu Chaudhary ने कहा कि आगामी 20 मई को हमें भाजपा के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करवाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के सपने को पूरा करना है।
झुंझुनू से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:-आशीर्वाद टावर स्टेशन रोड पर PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra का शुभारंभ 23 मई को