एम0आर0एस0 स्कूल के Students द्वारा गुरूवार को संस्थान में बने वाटर रिसोर्स इन्फोरमेशन सेंटर का भ्रमण किया गया
झुंझुनूं:- रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा झुंझुनू जिले के विभिन्न गांवों में वर्षा जल संरक्षण, कृषि एंव पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यो के बारे में विस्तार से जानने के लिए एम0आर0एस0 स्कूल के Students द्वारा गुरूवार को संस्थान में बने वाटर रिसोर्स इन्फोरमेशन सेंटर का भ्रमण किया गया। सेंटर के माध्यम से कृषि एंव पानी के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यो को विस्तार से समझा। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट, आई0टी0ऑफिसर मोनिका स्वामी एंव एम0 आर0 एस0 स्कूल, चिड़ावा के प्रधानाचार्य अनिल दाधीच एंव अन्य अध्यापक सहित 50 विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने सभी studentsको संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यों, गतिविधियों एंव संस्थान के उद्देश्यों का संक्षिप्त में विवरण दिया। students से पानी एंव पर्यावरण को लेकर प्रशन पूछे गये इस दौरान उन्होने भविष्य को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने, पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण करने, प्लास्टिक का उपयोग जितना हो सके कम से कम करने एंव समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं नशा मुक्त समाज आदि मुद्दो पर बात की।
इस अवसर पर संस्थान के जल समन्वयक संजय शर्मा द्वारा students को परियोजना क्षेत्र के गांवों में संस्था द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में पुनर्भरण कूप, वर्षाजल संग्रहण कुण्ड, तालाब, जल की गुणवत्ता जांचने हेतु यंत्र, भूजल स्तर मापने के यंत्र आदि को सेटंर में बने माॅडल के माध्यम से प्रयोग कर समझाया गया।
इसी प्रकार कृषि समन्वयक शुबेन्द्र भटट् द्वारा कृषि में काम में आने वाले आधुनिक यंत्रों, सिंचाई की विधियाँ व सिंचाई के साधनों, जैविक उत्पादों, अजोला युनिट, वर्मी कम्पोस्ट, उच्च गुणवत्ता की किस्म के फसल बीज इसके साथ ही कम पानी चाहने वाली फसलों के बारे में, साथ ही students को बताया कि घटते भूजल स्तर को रोकने के लिए फसल उत्पादन की जगह बगीचा लगाना ही एकमात्र समाधान है। और उनके लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया और सेंटर में बने माॅडल के माध्यम से समझाया गया।
झुंझुनू से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Counting of votes के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित