Bundelkhand Gaurav Festival में भारतीय संस्कृति विरासत व सनातन धर्म के आधार पर भव्य दिव्य कार्यक्रम होंगे
चित्रकूट जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी है सूचना विभाग के माध्यम से की 13 व 14 फरवरी को कर्वी सी आई सी कॉलेज ग्राउंड में Bundelkhand Gaurav Festival का भव्य दिव्य व रोचक आयोजन होना है। जिसमें भारतीय संस्कृति विरासत व सनातन धर्म के आधार पर कार्यक्रम होंगे।
भगवान श्री राम के बनवास काल के दौरान की तपोस्थली है चित्रकूट। यहां पर भगवान श्री राम के हजारों वर्ष के अवशेष आज भी मिलते हैं, जिससे चित्रकूट वासी श्री राम में अपनी बड़ी आस्था रखते हैं। इसलिए आगामी होने वाले Bundelkhand Gaurav Festival में भारतीय लोक कलाओं के तहत 13-14 फरवरी को निम्न कार्यक्रम होने हैं-जैसे कोलाई जनजाति लोक नृत्य बूटी देवी चित्रकूट, लोकप्रिय नृत्य बागिषा सिंह वराणसी, लोकप्रिय गायन दीपक त्रिपाठी लखनऊ अपनी कलाकारी प्रस्तुत करेंगे।
14 फरवरी को Bundelkhand Gaurav Festival में राई नृत्य व गायन निशांत भौदौरिया झांसी, नमामि रामम सुरभि लखनऊ, लोकप्रिय गायन मोहिनी द्विवेदी देवरिया आदि कलाकार कार्यक्रम में अपनी कला दिखाएंगे। विशेष प्रस्तुति में स्वती मिश्रा म्यूजिकल बैंड व रोमी म्यूजियम बैड अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम होने हैं जैसे हॉट एयर बैलून, योगा, हेरिटेज वॉक, सांस्कृतिक कार्यक्रम डे,थर्ड फ्लाइट् ,फायर क्रैकर्श शो आदि कार्यक्रम Bundelkhand Gaurav Festival में होने हैं जिसमें सभी नगरवासी तथा जनता के लिए फ्री प्रवेश रहेगा।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Project Alankar Plan के अंतर्गत विद्यालयों के जीर्णोद्भार के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक