लोकसभा आम चुनाव के मतों की counting of votes के लिए दलों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा
Rajasthan: लोकसभा आम चुनाव के मतों की counting of votes के लिए गठित किए गए counting of votes दलों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 20 मई को सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से EVM मतगणना दलों का प्रशिक्षण होगा, 21 मई को सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से डाक मतपत्रा मतगणना दलों का प्रशिक्षण होगा।
इसी प्रकार 22 मई को सुबह 9.30 बजे से ईटीपीबीएस counting of votes दलों का, 23 को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण होगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 30 मई को सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से ईवीएम मतगणना दल एवं 31 मई सुबह 9.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से डाक मतपत्रा मतगणना दल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
झुंझुनू से चंद्रकांत बंका
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- आशीर्वाद टावर स्टेशन रोड पर PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra का शुभारंभ 23 मई को