-_सदर बाजार के होटल आर के पैलेस सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुस्सैन के सुपौल पहुचने पर जोर शोर से स्वागत किया , जहां भाजपा द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में उन्होने भाग लिया इस दौरान जिले भर के तमाम भाजपा नेता शामिल हुए इस दौरान शहनवाज हुस्सैन ने कहा की गृह मंत्री अमित शाह का एनआरसी पर जो स्टेंड है वो तमाम भारत वासियों के हित में है हालंकि हमारे जो सहयोगी दल है जरूरी नहीं है की उसकी भी वही सोच हो क्योंकि झंडा अलग है पार्टी अलग है उनकी अपनी बिचार धारा है हर मुद्दे पर सहयोगी दल की सहमति जरूरी नहीं है , लेकिन एक बात है की बिहार का विकास होना चाहिये , हालंकि इस सवाल पर वो बचते नजर आए की आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में साथ रहेंगे की नहीं कहा की अभी सब कुछ ठीक ठाक है आगे भी ठीक ठाक रहेगा .
सुपौल-भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता पहुंचे सुपौल-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ राहुल झा
