Blood Donation Camp: जिला संयुक्त चिकित्सालय रक्त कोष प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनाँक 12.03.2024 को जिला पंचायत, चित्रकूट परिसर में तय पूर्वाह्न 11:00 बजे स्वैच्छिक Blood Donation Camp एवं भावी रक्तदाता पंजीकरण का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष, चित्रकूट माननीय अशोक जाटव जी की अध्यक्षता में किया गया।
रक्त दान (Blood Donation) बहुत ही अहम् होता है किसी को जीवन देने के लिए
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सुधीर कुमार, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चित्रकूट एवं डॉ० शैलेन्द्र कुमार, रक्तकोष प्रभारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय, चित्रकूट द्वारा फीता काट कर किया गया। Blood Donation Camp का शुभारम्भ करते हुये सुधीर कुमार, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चित्रकूट एवं डॉ० शैलेन्द्र कुमार, जिला संयुक्त चिकित्सालय, चित्रकूट द्वारा Blood Donation Camp पर रवैच्छिक रक्तदान करने आये सभी को रक्तदान के महत्व को बताया और कहाँ कि रक्तदान करते समय बिलकुल भी भयभीत न हो|
रक्तदान करने से रक्त बनने की छमता में वृद्धि होती है साथ ही हृदयघात की सम्भवनाओं में कमी हाती है एवं रक्तदात के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये अवगत कराया गया कि हम सभी को रक्तदान करना चाहिये।
डॉ० शैलेन्द्र कुमार, रक्त कोष प्रभारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय, चित्रकूट द्वारा आये हुये सभी अतिथियो एवं रक्तदाताओं का स्वागत करते हुये कहा कि इस पुनीत कार्य में जिन लोगों ने सहभागिता किया है वह सभी बधाई के पात्र है, तथा 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु का कोई स्वस्थ्य व्यक्ति 03 माह के अन्तराल में रक्तदान कर सकता है, प्रत्येक व्यक्ति को निःस्वार्थ भावना के साथ रक्तदान करना चाहिये, और वही स्वैच्छिक रक्तदाता है।
स्वैच्छिक Blood Donation Camp पर रक्तदान से पूर्व अजय सिंह,वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ रक्तकोष के मार्गदर्शन में शंकर दीन, परामर्शदाता द्वारा रक्तदात्ताओं की काउन्सलिंग कर प्रमेन्द्र सिंह प्रयोगशाला प्रविद्यज्ञ द्वारा समस्त जाँचे की गयी तत्पश्चात स्वैच्छिक रक्तदाता भगत सिंह, पंचानन्द वर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, कैलाश कुमार चतुर्वेदी, मनोज कुमार पाण्डेय, दिलीप कुमार, शान्ती स्वरूप, इन्द्रपाल, धीरेन्द्र सिंह, राजकुमार खरे, चुनकावन प्रसाद, एवं कविराज ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया।
इसके आतरिक्त सुधीर कुमार,अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चित्रकूट द्वारा भी एक यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्त कोष में तैनात अजय सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विशाल कुमार, शंकर दीन, दीपक सिंह, बलराम यादव (बी०सी०टी०वी० वैन), सुजीत आदि मौजूद रहे, तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 18 रक्तदाताओं का पंजीयन तथा 13 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
सभी आये हुयें रक्तदाताओं का डॉ० शैलेन्द्र कुमार, रक्तकोष प्रभारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय, चित्रकूट द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre