Blood Donation Camp: दुखभंजन महादेव मंदिर कुरुक्षेत्र मे सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की तरफ से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
Blood Donation Camp में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सुभाष सुधा शामिल
रक्तदान शिविर मे स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वह विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमजीत सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा ट्रस्ट यूके भारत के ट्रस्टी विवेक शर्मा वह जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने की उन्होने बताया की आज सेवा ट्रस्ट यूके भारत की तरफ से विशाल Blood Donation Camp का आयोजन किया गया जो की एक बहुत ही नेक कार्य है रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है।
Blood Donation से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष सुधा ने इस नेक कार्य के लिए सेवा ट्रस्ट यूके भारत की जमकर तारीफ की और कहा की सेवा ट्रस्ट जिला कोआर्डिनेटर पवन मित्तल के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र में बहुत ही सक्रिय रुप से सामाजिक कार्य कर रही है।
राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा युवाओं को बढ़-चढ़कर Blood Donation में हिस्सा लेना चाहिए
उन्होंने उपस्थित युवाओं को आह्वान किया कि युवाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। हर 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति तीन महीने बाद Blood Donation कर सकते हैं, इस से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। जरूरत पडने पर रक्त किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकता है उसको नया जीवनदान दे सकता है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए आज जो यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है उसके लिए सेवा ट्रस्ट यूके भारत संस्था की समस्त टीम एक बार फिर बधाई के पात्र है जो सामाजिक कार्यो मे बढ़ चढ़कर भाग लेते है।
जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि परमजीत सिंह व युवा नेता साहिल सुधा ने कहा की दुनिया मे रक्त का कोई विकल्प नही है रक्त की कमी रक्त से ही पूरी की जा सकती है रक्त की कमी न रहे इसके लिए हमे समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
सेवा ट्रस्ट यूके से पूजा सैनी, फर्स्टक्राय इनटैलीटाटस प्रीस्कूल और डे केयर सेंटर के चेयरमैन नरेश शर्मा ने मौजूद सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया ओर संस्था की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी को रियल जूस गिफ्ट पैक भेंट किए गए ओर कहा की आगे भी संस्था ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी शिविर में कुल 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ इस अवसर पर डॉ अवनीत, पुनीत शर्मा, विजय पंघाल, योगेश गर्ग, विजय गर्ग, रमेश गुप्ता,राजपाल कालडा, अमित कालडा, राष्ट्रीय सेवा शिविर से स्नेहा,वशिका, प्रमोद बंसल, विक्की सैनी,जसबीर राणा, मनीष मित्तल, राजेश सैन, सुमन्त सैनी, महिपाल सैन्, रमेश थाना, दिलबाग, अनिल आर्य, विक्रम, राजन, प्रमोद सिंगला, मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre