Road Accident: तेज रफ्तार से आ रहे बलकर वाहन ने भमोरी में बच्चे को मारी टक्कर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Road Accident: Child dies due to vehicle collision
Road Accident: मुंदी थानां अंतर्गत आने वाले ग्राम भमोरी में तेज रफ्तार से सनावद तरफ से आ रहे बलकर वाहन क्रमांक केए 36 बी 3381 ने तीन साल के मासूम बच्चे को टवाहन क्कर मार दी जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया वही टक्कर मारकर वाहन चालक बलकर लेकर भाग निकला |
Road Accident: तेज रफ्तार से आ रहे बलकर वाहन ने भमोरी में बच्चे को मारी टक्कर

ग्रामीणों ने Accident वाले वाहन का पीछा कर मुंदी में पकड़ा लिया

ग्राम भमोरी के लोगो ने बलकर वाहन का पीछा कर मुंदी नगर के बुखारदास बाबा के पास  Accident वाले वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा वही पुलिस ने हवाले कर दिया आपको बता दे कि बलकर वाहन की टक्कर से हार्दिक पिता अनिल गुर्जर घायल हो गया बच्चे को गंभीर चोट लगी है जहां मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका प्रथमिक उपचार किया वही जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहाँ बच्चे को खण्डवा ले जाते समय बच्चे की रास्ते मे मौत हो गई आपको बता दे कि बलकर खाली था जो संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट राखड़ भरने आ रहा था ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना तेज रफ्तार के साथ यहां से बलकर निकलते है|
Road Accident: तेज रफ्तार से आ रहे बलकर वाहन ने भमोरी में बच्चे को मारी टक्कर
किसी दिन बाद हादसा हो सकता है इन पर कारवाई करे ताकि धीरे चले और नियमो के साथ चले वही कहा कि पुलिस नियमो का पालन नही करने पर गाड़ियों के चालान तो करती है लेकिन इन पर पुलिस कारवाई क्यो नही करती अंधा धुन गाड़िया चलाते है यह लोग हालांकि पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है साथ ही बलकर वाहन को थाने में खड़ा करवा लिया|

ओवरलोड राख से भरे ट्रक बलकर वाहनो पर कोई उचित करवाई नहीं होती

प्रशासन को नियमो का पालन नही करने वाले ओवरलोड राख से भरे ट्रक बलकर वाहनो पर करवाई की लगातार मुहिम चलाते रहना चाहिए ताकि नियमो का पालन वाहन चालक करे और आने वाले समय मे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके अब देखना होगा इतनी बड़ी Road Accident के बाद प्रशासन कितना सतर्क होता है और क्या कारवाई करता है फिलाल देखना होगा टक्कर मारने के बाद भागने वाले बलकर वाहन चालक पर क्या कारवाई होती है
अंकित राठौर मुँदी
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment