दीनबंधु जालान परिवार द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण & Blood Donation camp का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Blood Donation camp

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कम्बल वितरण

Blood Donation शिविर का आयोजन झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी सीए दीनबंधु जालान परिवार द्वारा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंड्रेला रोड स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई।
इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, अग्रवाल समाज समिति सम्पत चुडैलावाला, संजय पंसारी, आशीष तुलस्यान, रामाकांत हलवाई, चंद्र प्रकाश शुक्ला एवं रवि शुक्ला सहित अन्य जन उपस्थित थे।
Blood Donation शिविर का आयोजन झुंझुनू न्यूज़ लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी श्री केशर देव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं उनके परिवारजनों के सौजन्य से सीकेआरडी अस्पताल एवं ब्लड बैंक झुंझुनू की प्रेरणा से Blood Donation शिविर का आयोजन 18 दिसंबर 2023 सोमवार को किया जावेगा।
Untitled design 1 1
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक स्पेशल प्रांतीय कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास ने बताया कि सोमवार 10:30 बजे से इंदिरा नगर सुभाष मार्ग स्थित सीकेआरडी अस्पताल एवं ब्लड बैंक पर लगाये जाने वाले शिविर में सेवाभावी रक्त दानदाता Blood Donation करेंगे।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ एवं सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि Blood Donation सर्वश्रेष्ठ दान है, रक्त से किसी भी जरुरत मन्द रोगियों की जान बचाई जा सकती है जो कि अपने आप में अनुकरणीय कार्य है।
उन्होंने प्रत्येक सेवा भावी व्यक्तियों से Blood Donation करने का आह्वान भी किया है। विदित है कि लायंस क्लब झुंझुनू अपने स्थापना से विगत 42 वर्षों से लगातार Blood Donation शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद रोगियों को Blood उपलब्ध करवा कर उन्हें लाभान्वित करता आ रहा है।

MJF लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि Blood Donation जीवनदान है

Blood Donation कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम Blood Donation के पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
झुंझुनू (चंद्रकांत बंका)
Visit our social media
Share This Article
Leave a comment