बरेली के तहसील बहेड़ी में पराली जलाने का सिलसिला जारी-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 93

डी एम बरेली के सख्त आदेश के बाद भी पराली को जलाने से नही रोक पा रही बहेड़ी पुलिस ।

दरअसल बढ़ते प्रदूषण के कारण माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पराली जलाने पर रोक लगा रखी है।
किसानों को पराली जलाने पर जुर्माना या मुकदमा हो सकता है।
वही बरेली के तहसील बहेड़ी में छोटे किसानों पर 32 मुकदमे दर्ज कर खाना पूर्ति पूरी कर दी गई है।
लेकिंन इसके विपरीत बहेड़ी पुलिस बड़े फार्मर्स को पराली जलाने से रोक पाने में असमर्थ है।
जिसका जीता जागता उदाहरण यह हमारी कवरेज है। जिसमे बरेली के तहसील बहेड़ी के मुण्डिया मुक़र्र्मपुर जो कि नैनीताल नेशनल हाईवे पर स्थित है।यहां कई बीघा जमीन पर बड़े फार्मर रात में खुले आम पराली जला रहे है ।
सबसे बड़ी बात ये है कि चंद कदम की दूरी पर आम डंडा पुलिस चौकी भी है लेकिन चौकी पर पुलिस कर्मियों को रात में जलती पराली दिखाई नहीं देती ।

Share This Article
Leave a Comment