लखनऊ मलिहाबाद
मोहम्मद साजिल
नगर निगम जोन 6 के अधिकारी मौन. बाबा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों का पालन नहीं करा पा रहे नगर निगम जोन 6 के आला अधिकारी. बाबा के सपनों पे पलीता लगा रहे हैं कर्मचारी.
चरक चौकी से नखास चौकी तक नो वेंडिंग जोन घोषित हैं. उसके बावजूद दुकानें रोड ऊपर सजी हुई हैं. नगर निगम जोन 6 की लापरवाही से और आँखे बंद करके बैठे हैं. जाम का झाम झेल रही थी जनता. इस लिए नक्खास में अतिक्रमण अभियान चलाया गया था. लापरवाही की वजह से फिर से दुकाने सजी हुई है रोड पर. बिजली विभाग के कुछ कर्मचारिओ के मिली भगत से रोड पर दुकानें लगाकर चोरी की लाइट से सजाते हैं अपनी दुकान. आखिर कहां से पा जाते हैं बिजली. क्या रोड पर पल्ली टट्टर से बनी अवैध दुकानों को बिजली विभाग क्या कनेक्शन दे रखा है.
देखने होगा कि आखिर कब तक नींद से जगते है नगर निगम जोन 6 व विजली विभाग के आला अधिकारी और कब करते हैं कार्यवाही या फिर इसी तरह फिरसे कब्जा करने के लिए छोड़ दिया जाता हैं