Government College की बाउंड्री के लिए विधायक ने की पांच लाख रूपए देने की घोषणा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Government College की बाउंड्री के लिए विधायक ने की घोषणा

Government College की बाउंड्री(तार फेंसिंग) के लिए विधायक राठौर ने विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है

भितरवार। नगर स्थित Government College का एक बड़ा रकबा होने के बाद भी प्रांगण सुरक्षित नहीं है जिसके कारण कई अतिक्रमणकारियों के द्वारा बलपूर्वक Government College की आरक्षित पड़ी खुली भूमि पर खेती किसानी का कार्य किया जा रहा है तो वहीं महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को खेलने कूदने के लिए व्यवस्था नहीं है जिसका मुख्य कारण है कि 6 से 7 वर्ष बीतने के बाद भी महाविद्यालय की बाउंड्री नहीं हो सकी है।

IMG 20240125 WA0073 e1706509532124

गुरुवार को Government College में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह राठौर के समक्ष महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष और प्राचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए खेलने कूदने के लिए सुरक्षित मैदान करने के लिए बाउंड्री के निर्माण की आवश्यकता बताई जिस पर विधायक राठौर ने महाविद्यालय की बाउंड्री हेतु तार फेंसिंग के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

इस दौरान घोषणा करते हुए श्री विधायक राठौर ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य के साथ ही अपनी क्षमताओं को प्रदर्शन करने किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से चर्चा की जाएगी जिससे कि यहां अन्य पाठ्यक्रम विधि वत रूप से शुरू हो सके जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को अन्य पाठ्यक्रम के लिए अध्यापन हेतु डबरा ग्वालियर ना जाना पड़े।

साथ ही महाविद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, भितरवार मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष अमिताभ सिंह हरसी, सरपंच नरेंद्र सिंह रावत, अरुण राजावत मनोज कुशवाह, परशुराम पवैया, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य और अन्य प्राध्यापक और स्टाफ मौजूद रहा।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – National Voters Day पर नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन

Share This Article
Leave a Comment