Agarwal Samaj के युवा नेता अमित गर्ग ने हरियाणा के युवाओं को किया जागरूक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Agarwal Samaj के युवा नेता अमित गर्ग ने लोगों को किया जागरुक
Agarwal Samaj के युवा नेता अमित गर्ग ने लोगों को किया जागरुक

Agarwal Samaj के  युवा नेता अमित गर्ग ने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा लोकतंत्र में समाज की भागीदारी को मजबूत करें

कुरुक्षेत्र: Agarwal Samaj कुरुक्षेत्रा के युवा नेता अमित गर्ग ने राजनीतिक तौर पर मजबूत करने के अभियान के चलते राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर भी युवाओं को घर घर जाकर जागरूक किया गया। Agarwal Samaj के लोगो को हरियाणा के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन कुरुक्षेत्रा में लोकसभा चुनावो को जितने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही युवाओं को घर घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव के पीछे मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से नए मतदाताओं उनके साथ सभी लोगो का साथ जोड़ने के लिए नामांकन को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और अधिकतम करना है। यह दिन भारत के चुनाव आयोग की स्थापना यानी 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए 2011 से पूरे देश में मनाया जाता है।

aanchalikkhabre.com Agarwal Samaj के युवा नेता

उन्होंने बताया कि इस दिन को हर साल एक खास थीम के साथ मनाया जाता है। यह न केवल युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है बल्कि मूल अधिकार के रूप में वोट देने के अधिकार पर भी ध्यान केंद्रित करता है।

अमित गर्ग ने Agarwal Samaj के युवा मतदाताओं से अपील है कि वे अपना वोट जरूर बनवाएं और लोकतंत्र में समाज की भागीदारी को मजबूत करें। आज ब्रह्म सरोवर पर ठंड से बचाने के लिए गरीबों को राशन ओर कंबल भी अपने हाथों से वितरीत किया । आगे उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सभी लोगो को साथ लेकर मुहिम चला रहा है ।

 

अश्विनी वालिया,कुरुक्षेत्र

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Khadi Village Industries संघ मिर्जापुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Share This Article
Leave a comment