सुपौल :—-पुर्व सांसद व जाप सुप्रीमो श्री पप्पू यादव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए नेता व पदाधिकारियों पर जमकर हमला बोला । उन्होने कहा कि नेता व पदाधिकारियों को उनके परिवार सहित पन्नी की जुग्गी में रखने की आवश्यकता है । ताकि गरीब व आम जनता की जिंदगी का आकलन कर सके । श्री यादव ने कहा कि सरकार के जितने भी ठेकेदार हैं पदाधिकारी उनसे गठबंधन कर लेते हैं और वह भी ठेकेदार बन जाते हैं । वही लोग मौत के सौदागर हैं । ग़रीब और आम जनता का क़ातिल है । साथ ही उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर उन नेताओ को MLA और MP का घर नही मिलना चाहिए । उनलोगों की वजह से पहले वशिश्टा और अब यूजिका कम्पनी लूट रही है । आगे उन्होने ये भी कहा कि मंत्री संत्री काम कम और ऐश ज़्यादा करते हैं । पुर्व सांसद ने कहा कि साल भर काम लगी रहती है परन्तु काम होता नही है ये मात्र ठेकेदारों को लूटने का अवसर देते हैं । श्री यादव ने कहा कि हम लोग कल विधान सभा का घेराव करेंगे ।और 18 तारीख को माननीय उच्च न्यालय पटना मे याचिका दायर करेंगे और मांग करेंगे की तीस साल से कोसी मे सरकार पानी के तरह पैसा करीब 2लाख करोर एस्पर (डेम बांध )पर खर्च हुवा लेकिन जब ऐस्पर (डेम बांध )पर हर साल काम होता ही है तो दो लाख करोर रुपया काहा गया जाप सुप्रीमो ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के प्रत्येक गावं को मेरी तरफ से बीस बीस हज़ार रुपये की सहयोग राशि व राहत सामग्री मुहैय्या कराई जा रही है । उन्होने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जी हवाई सर्वे से कुछ नहीं होगा पैदल गाँव गाँव घूम कर गरीबो व आम जनता का जाएज़ा लीजिए । श्री यादव सुपौल जिला के बाढ़ से प्रभावित पंचायतों का दौरा कर रहे थे ।
पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो श्री पप्पू यादव ने बाढ़ से प्रभावित ऐलाके का किया दौरा
Leave a Comment
Leave a Comment