बृजवासी गौ रक्षक सेना में ठा. शिवराज सिंह सिकरवार बने राष्ट्रीय महासचिव 

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 29 at 33918 PM

मनीष गर्ग
अशोकनगर :- बृजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्मदास महाराज जी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री नरेश सिंह ठाकुर की अनुशंसा और सभी पदअधिकारियों की सहमति पर वार्ड क्रमांक 3 रामपुरा मोहल्ला अशोकनगर मप्र के निवासी ठा. शिवराज सिंह सिकरवार को गौ रक्षक सेना का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किआ है /
जब सिकरवार जी से बात की तो सिकरवार जी ने बताया की माँ गौ माता के आशीर्वाद से मै इस पद की गरिमा एवं सम्मान को बनाए रखते हुए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाउंगा पुरे भारत मै संगठन को और मजबूत करने का भरपूर प्रयास करूँगा /
ठा. शिवराज सिंह सिकरवार का पूरा परिवार गौ सेवा और समाज की सेवा मै लगातार तत्पर रहते है संगठन मै काफ़ी लम्बे समय से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है इसी कारण से संगठन ने उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है /
राष्ट्रीय महासचिव बनने पर बृजवासी गौ रक्षक सेना के पदअधिकारियो एवं जिले बासी ग्रामबासी व समाजबंधु मित्रो सहित पुरे भारत से सोशल मिडिया फ़ोन फेसबुक इंस्ट्राग्राम वाट्सअप के द्वारा शुभ कामनाए और बधाई मिल रही है

Share This Article
Leave a Comment