ससुराल में फांसी पर लटक रहा था महिला का शव
कछौना कोतवाली के चांदा मढ़िया गांव का मामला
नरेंद्र शुक्ला
हरदोई।
महिला का शव उसकी ससुराल में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इस मामले में महिला के भाई ने उसके पति के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि सोमवार की शाम को कछौना कोतवाली के चांदा मढ़िया निवासी सोनेलाल की 30 वर्षीय पत्नी अनीता ने सोमवार की शाम को अपनी ससुराल के कमरें में रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अनीता की करीब 10 साल पहले शादी हुई थी।उसका मायका अतरौली थाने के महुआखेड़ा में बताया गया है। अनीता के भाई पकंज का आरोप है कि उसकी बहन की उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। अनीता के एक बेटा बताया गया है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।