बरुन कुमार
मामला पहुंचा थाने, पुलिस प्रशासन से लगाया गुहार।
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहटी पंचायत के 2 नंबर वार्ड में,दो भाई का झगड़ा सुलतानगंज थाना पहुंचा। मामला जमीन संबंधी विवाद को लेकर है। अमरजीत बिंद और पत्नी कंचन देवी ने आरोप लगाते हुए कहा, बड़ा भाई प्रकाश बिंद, मां पिता की जमीन की खैती 10 साल से जौत बुन कर खा रहा है। बोलने पर मारपीट करता है। पहले भी कितने बार मारपीट कर चुके हैं। बोलने पर, धमकी भी देता है। अमरजीत बिंद ने यह भी बताया, मेरा भाई प्रकाश बिंद वार्ड पार्षद हैं। बोलता है तुमको जहां जाना है जाऔ, पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड लेगा। प्रकाश बिंद अपने से नहीं मार कर, पत्नी बच्चों से खड़ा होकर मारपीट करवाते हैं। पीड़ित महिला कंचन देवी का कहना हैं। मेरा बड़े बेटा को अपने पास रखते हैं। दारु शराब पीलाकर, खेतों में काम करवाते हैं।जब मेरे पास आते हैं। हमको, और मेरे बेटों को गाली गलौज कर साथ लेकर चलें जातें हैं। जब मेरा पति काम करने जाते हैं। प्रकाश बिंद की पत्नी सहित बच्चा मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगते है। पीड़ित महिला ने कहा तीन दिन हो गए। थाना में लिखित आवेदन दिए हुए। पुलिस एक बार भी नहीं आया।आज भी मेरे साथ मारपीट किया। प्रकाश बिंद घर पर चढ़कर धमकी देकर गया है।