सत्येंद्र बर्मन
मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना ढीमरखेड़ा सिलौडी चौकी के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में बिजली से हुई एक भैंस की मौत. बताया गया कि खेत रवि तिवारी का है. जिसके खेत में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. वहां से बेड़ी लाल साहू ने कनेक्शन ले रखा है.गांव वालों ने बताया कि बेड़ी लाल की तार से भैंस करंट के चपेट में आई.ग्रामीणों ने कहा कि लाइट का तार ऊपर करने के लिए बेदिलाल को कई बार जगह किया गया. लेकिन उसने ग्रामीणों कि नहीं सुनी. फलस्वरूप हादसे में भैंस कि मौत हो गई. मौके में सिलाड़ी चौकी पुलिस भी पहुंची. इसके बाद डॉक्टर की टीम भी पहुंची. जिसकी भैंस करंट से मरी है उनका नाम अयोध्या प्रसाद और अनिल लोधी बताया गया.