मनीष गर्ग खबर सतना
रामनगर मे जारी है एलएनटी कंम्पनी की दबंगई किसान के खेत से जबरन डाली जा रही पाईप लाईन बिना किसी मुआवजा के किसान कब पहले भी एलएनटी कंपनी ने किया है नुकसान किसान के दो बैल को ध्वस्त किया किसान के दो कुएं में मिट्टी डाल दी जिससे वह पूरी तरह से बंद हो गई इतना ही नहीं किसान के महुआ के पेड़ को भी दबंगई के दम पर एलएनटी कंपनी ने हेवी मशीन लगाकर गिरा दिया था उसके बाद भी किसान को एक रुपए नुकसान नहीं दिया. किसान रामस्वरूप पटेल आंख से विकलांग हैं इसलिए उन पर एलएनटी कंपनी के द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा है और दबंगई और गुंडई के दम पर एलएनटी कंपनी के संजय नाम के द्वारा किसान को धमकी भरे लहजे में कहा गया कि काम करने दो वरना हम तुम्हें जेल भिजवा देंगे इसके पहले भी किसान रामस्वरूप पटेल के खेत से बिना अनुमति के और बिना मुआवजा दिए 765 केवी का टावर खड़ा किया जा चुका है किसान परेशान हैं और एलएनटी कंम्पनी के गुंडे उन्हें धमकियां दे रहे हैं