रामनगर मे जारी है एलएनटी कंम्पनी की दबंगई किसान के खेत से जबरन डाली जा रही पाईप लाईन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 04 at 11.14.14 AM

मनीष गर्ग खबर सतना

रामनगर मे जारी है एलएनटी कंम्पनी की दबंगई किसान के खेत से जबरन डाली जा रही पाईप लाईन बिना किसी मुआवजा के किसान कब पहले भी एलएनटी कंपनी ने किया है नुकसान किसान के दो बैल को ध्वस्त किया किसान के दो कुएं में मिट्टी डाल दी जिससे वह पूरी तरह से बंद हो गई इतना ही नहीं किसान के महुआ के पेड़ को भी दबंगई के दम पर एलएनटी कंपनी ने हेवी मशीन लगाकर गिरा दिया था उसके बाद भी किसान को एक रुपए नुकसान नहीं दिया. किसान रामस्वरूप पटेल आंख से विकलांग हैं इसलिए उन पर एलएनटी कंपनी के द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा है और दबंगई और गुंडई के दम पर एलएनटी कंWhatsApp Image 2023 04 04 at 11.14.15 AMपनी के संजय नाम के द्वारा किसान को धमकी भरे लहजे में कहा गया कि काम करने दो वरना हम तुम्हें जेल भिजवा देंगे इसके पहले भी किसान रामस्वरूप पटेल के खेत से बिना अनुमति के और बिना मुआवजा दिए 765 केवी का टावर खड़ा किया जा चुका है किसान परेशान हैं और एलएनटी कंम्पनी के गुंडे उन्हें धमकियां दे रहे हैं

Share This Article
Leave a Comment