Digital Media MP – बागली टाइम्स के संपादक सुनील योगी बागली देवास, महाकाल एक्सप्रेस के संपादक आशीष बंग माहेश्वरी नीमच तथा नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के युवा पत्रकार, डेली ब्लास्ट के सम्पादक संदीप मेहरा को आगामी आदेश तक प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के Digital Media विभाग का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।
मुंबई निवासी पत्रकार इक़बाल अंसारी को आगामी आदेेश तक प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के Digital Media विभाग की महाराष्ट्र इकाई का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। इंदौर मध्यप्रदेश निवासी महिला पत्रकार करिश्मा समाचार पत्र समूह की समूह संपादक श्रीमति सपना मिश्रा को आगामी आदेेश तक प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के डिजिटल मीडिया विभाग मध्य प्रदेश इकाई का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है।
उक्त नियुक्ति पर वरिष्ठ पत्रकार उदय आरस, दिलीप मिश्रा शाकिर अली दीप प्रवीण चौधरी पवन उपाध्याय सुनील वर्मा नूर मोहम्मद शेख अनिल धोसारिया, राजेंद्र योगी, संतोष वर्मा ओम सांखला गिरधर गुप्ता, मुकेश गोस्वामी नागेंद्र सिंह राजेंद्र पवार मुकेश गुप्ता हीरालाल गोस्वामी सहित कई पत्रकारों ने सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर खालिद कैस एवं राष्ट्रीय सचिव शशि दीपिका आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre