Surendra Taya left JJP: जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका, सुरेंद्र टाया गोहिदा ने दिया इस्तीफा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Surendra Taya left JJP: जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका, सुरेंद्र टाया गोहिदा ने दिया इस्तीफा
Surendra Taya left JJP: लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही दलबदल का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जननायक जनता पार्टी से दलबदल का दौरा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी से अलविदा कह दिया है।
जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान महासचिव Surendra Taya गोहिदा 30 सालों से पार्टी में रहते हुए लगातार मेहनत कर रहे थे और अब पार्टी से अलविदा कह दिया है। डॉ.अजय सिंह चौटाला को आदर्श मानने वाले सुरेंद्र टाया गोहिदा ने जननायक जनता पार्टी के सभी पदों व दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। सुरेंद्र टाया गोहिदा ने बताया कि इस्तीफा देने का मुख्य कारण यह है कि डॉ.अजय सिंह चौटाला के अलावा कोई भी शीर्ष नेता अनुभवी व पुराने कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं करते।

डॉ अजय सिंह चौटाला के अलावा कोई भी नेता नहीं करते कार्यकर्ताओं का सम्मान -Surendra Taya

उन्होंने बताया कि ऐसा पिछले कई सालों से हो रहा है। जिसका परिणाम है कि पार्टी के कई पुराने व अनुभवी कार्यकर्ता लगातार पार्टी को अलविदा कह रहे हैं और कहां कि जननायक जनता पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आगे किस पार्टी में जाएंगे अपने सम्मानित साथियों के साथ विचार विमर्श करके ही फैसला लिया जाएगा।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Share This Article
Leave a comment