हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य, प्रदेश महिला Congress कमेटी की पूर्व महासचिव एडवोकेट सोनिया वैध ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र हमारे देश की बेहतरी के लिए हमारे वादों को दर्शाता है। पांच न्याय और 25 गारंटी के माध्यम से हम हर भारतीय के लिए सर्वश्रेष्ठ का वादा करते हैं। देशवासी इस नए संकल्प के साथ भारत के नए और सुनहरे कल के निर्माण के लिए आगे आए और कांग्रेस का हाथ मजबूत करें।
Congress कार्यकर्ता हर बूथ पर मिल कर करेंगे कांग्रेस का हाथ मजबूत
यह विचार सोनिया वैध ने आज अपने नीलोखेड़ी कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बूथ कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस बार हर बूथ पर मुस्तैद व चौकन्ने होकर सब ने अपनी ड्यूटी निभानी है। वैध ने कहा कि Congress ने अपने चुनावी घोषणापत्र में रोजगार, सामाजिक न्याय के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की बात की है, पार्टी ने वादा किया है कि वो बिना भेदभाव के प्रत्येक नागरिक के हक, धार्मिक स्वतंत्रता और उनसे जुड़े हकों और संघवाद की रक्षा करेगी और लोकतंत्र की परिभाषा को चुनाव और वोट से आगे ले जाने की कोशिश करेगी।
Congress ने युवाओं के रोजगार के संबंध में ट्रेनिंग के लिए लाख रुपये प्रति युवा देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून भी लाया जाएगा और कर्ज माफी का भी प्रावधान होगा। Congress ने सत्ता में आने पर इलेक्टोरल बॉंड स्कीम, पीएम केयर फंड, सरकारी संपत्तियों की बिक्री को लेकर हुई डील्स और रक्षा सौदों की जांच कराने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े वादों में से एक है किसानों की कर्ज माफी का वादा और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर गारंटी देने वाला कानून, न्यूनतम मजदूरी को कम से कम 400 रुपये रोजाना करने का वायदा भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में है। सामाजिक न्याय के क्षेत्र में पार्टी ने जातीय जनगणना करवाने, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ों के आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करने की बात कही है।
वैध ने कहा है कि Congress ने हर गरीब परिवार को हर साल एक लाख रुपये देने के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने का वायदा किया है, यह राशि परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में डाली जाएगी। सरकारी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को समाप्त किया जाएगा, एजुकेशन लोन की राशि ब्याज सहित माफ की जाएगी, प्रश्न पत्र लीक होने के मामलों पर फैसला देने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन किया जाएगा।
विश्वनाथ शर्मा व बीएलए अनिल चावरिया ने दिया बूथ प्रशिक्षण
इस अवसर पर एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा व बीएलए वन अनिल चावरिया ने सभी को बूथ मैनेजमेंट के विषय में ट्रेनिंग भी दी। बैठक मे पूर्व पार्षद पूजा रानी,पोली राम,फुल कुमार कश्यप बस्तली, नाथी राम सिंगर,सरपंच रत्न लाल बरानी, जगदीश चंद्र, मास्टर मेहर चंद्र, संत्रो देवी, बलराज, सत्यनारायण,प्रदीप शर्मा, कुलदीप सिंह समेत सेंकड़ो महिलाए व कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l
नीलोखेड़ी /जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre