Cyber Fraud News: श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले साइबर पुलिस के कब्जे में

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Cyber Crime News: श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले साइबर पुलिस के कब्जे में
Cyber Fraud चित्रकूट। वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में Cyber अपराध पीड़ितों को रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री राज कमल के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक  निशिकान्त राय तथा उनकी टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुये श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर साइबर ठगी के शिकार पीड़ित के 84,580/- रुपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराये गये हैं तथा इसके साथ-साथ 10 अन्य साइबर पीड़ितों के भी 4,26,386/- रुपये खातों में वापस कराये।

पीड़ितों के मोबाइल फ़ोन में AnyDesk App डाउनलोड करके करते थे Cyber Crime

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्ग ग्राम गोबरिया निवासी राहुल पाण्डेय द्वारा साइबर सेल में शिकायत की थी कि अज्ञात जालसाज  द्वारा प्रार्थी से रामजन्म भूमि ट्रस्ट में दान लेने के नाम पर पीड़ित के मोबाइल में AnyDesk App डाउनलोड कराकर मेरे खाते से 99,980/- रुपये की ठगी की गयी थी ।
साइबर सेल चित्रकूट ने प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर तकनीकी विश्लेषण एवं बैंकों से समन्वय स्थापित कर पीड़ित के खाते में 84,580/- रुपये वापस कराये गये ।
अपने रुपये वापस पाकर पीड़ित स्वयं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को सम्मानित करने आये जिसपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा Cyber सेल में नियुक्त आरक्षी प्रशांत कुमार को बुलाकर कहा कि सम्मान असली फील्ड वर्कर का होना चाहिये, साइबर सेल में नियुक्त आरक्षी प्रशांत कुमार द्वारा आपके खाते के रुपये वापस कराने में मेहनत की है इन्हें ही सम्मानित किया जाये । इस पर साइबर फ्रॉड से राहत पाये व्यक्ति राहुल पाण्डेय उपरोक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में आरक्षी प्रशांत कुमार को सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
इसके साथ-साथ Cyber सेल में नियुक्त साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक  निशिकान्त राय, आरक्षी सर्वेश कुमार, आरक्षी प्रशांत कुमार द्वारा अथक प्रयास करके अन्य 10 पीडितों का 4,26,386/- रुपया वापस कराया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आम जनमानस द्वारा बैंक आने जानें व बैंकिग औपचारिकताओं में नष्ट होने वाले समय से बचने के लिये व भारत सरकार के डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के क्रम में आम जनमानस भी जिनके पास एन्ड्राइड मोबाइल उपलब्ध है आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे हैं लेकिन इस कार्य में जरा सी असावधानी होने पर कई लोग साइबर ठगी का शिकार भी हो रहे है।
अतः आँन-लाइन बैंकिंग सेवा का लाभ ले रहे व्यक्तियों को यह जानकारी जरुरी है कि कैसे-कैसे हम साइबर ठगी का शिकार हो सकते है और क्या सावधानी अपनायें की  Cyber ठगी से बचा जा सके । जनपदीय साइबर सेल द्वारा लगातार लोगों को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरुक किया जाता हैं एवं साइबर अपराध की शिकायत प्राप्त होने पर पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर अथक प्रयास करते हुये सम्बन्धित बैंकों से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों की धनराशि वापस करायी जाती है । साइबर अपराध पीड़ितों के रुपये वापस होने पर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया गया । ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल लेन-देन में सावधानी हटी दुर्घटना घटी, इसलिये सभी लोग सावधान रहें सतर्क रहें ।
नोट– किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नं0 1930 पर तुरंत क़ॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर कम्पलेंट रजिस्टर करें या अपनें थाना के साइबर हेल्प डेस्क / जनपदीय साइबर सेल  को तत्काल सूचना दें।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Share This Article
Leave a comment