बुरहानपुर।
दाऊदी बोहरा समाज ने पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिन (मिलादुन्नबी) पर शानदार और उत्साहपूर्ण तिरंगा जुलूस निकाला। समाजजन हाथों में तिरंगा थामे “नारे-ए-तकबीर अल्लाहु अकबर” के नारों के साथ पूरे जोश से आगे बढ़ते रहे।
कहां से शुरू हुआ जुलूस?
यह जुलूस नजमी मस्जिद दाऊदपूरा से शुरू होकर रोशन चौक, इक़बाल चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक और सिटी कोतवाली से होते हुए जाकवी हवेली अंडा बाजार पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
कौन-कौन रहे शामिल?
इस मौके पर अंजुमन जाकवी जमात के कोऑर्डिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि जुलूस की सदारत शहर आमिल हैदर भाई जमाली और सहायक आमिल युसूफ भाई जमाली ने की। विशेष अतिथि के रूप में मोहम्मदी मरकज़ आमिल डॉ. मुस्तुफा भाई मौजूद रहे।
जुलूस की शोभा बढ़ाने के लिए हकीमी स्काउट बैंड, ढोल-ताशे, घोड़े और सजी हुई बग्घी भी शामिल की गई। वहीं, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी जुलूस में जुड़े।
स्वागत और दुआएं
रोशन चौक पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव, पार्षद हमीद डायमंड सहित कई नेताओं और समाजसेवियों ने समाजजन का फूलों और गुलदस्तों से स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में समाज द्वारा देश की अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई।
बड़ी संख्या में रहे समाजजन मौजूद
जुलूस में शेख अब्दुल हुसैन जीनवाला, शेख कय्यूम भाई सुरूरी, जफर खान बहादुर, मंसूर सेवक, हुज़ैफा मुलायमवाला, मोहम्मद मर्चेंट, शकील खान बहादुर, तालिब भाई शमीम सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाजजन मौजूद रहे।
Also Read This – मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान