द विश्वास फाउंडेशन संस्था की ओर से निशुल्क आईकैंप का किया गया आयोजन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 06 at 74009 PM

 

नरेंद्र शुक्ला
मल्लावां/हरदोई

द विश्वास फाउंडेशन संस्था की ओर से निःशुल्क आई कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें डेढ सौ से अधिक मरीजो की आँखों को चिकित्सको ने परीक्षण किया।और उनको दवाईया दी गयी।
कटरा बिल्हौर हाइवे पर चौराहा के निकट पटेल गेस्ट हाउस में द विश्वास फाउंडेशन संस्था की ओर से निशुल्क आई कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें छेत्र से आये करीब डेढ सौ से अधिक मरीजो की आँखों का परीक्षण किया गया और मरीजो को दवाईया दी गयी । वही कुछ मरीजो की आँखों में मोतियाबिंद होने पर उनको ऑपरेशन की सलाह दी गयी। लख़नऊ से आये आँखों के सर्जन डॉ0 रंजीत पटेल ने कहा कि इंसान के लिए आँखे ऊपर वाले की नियामत है। WhatsApp Image 2023 08 06 at 74009 PM 1वह खूबसूरत दुनिया को देख सकते हैं।उन्होंने कहा कि आँखों की सुरछा खुद के हाथों में होती है।आँखों को धूल ,धुँआ,करकट, से बचने के लिए चश्मे का उपयोग करे।और आँखों को दो वक्त साफ पानी से भी धुलाई करे।तभी हम अपनी आँखों को सुरछित रख सकते है।इस मौके पर डॉ पुनीत, डॉ अमन, डॉ नौमान,आदि चिकित्सको ने मरीजो को देखा। इस मौके पर सत्याधार, सत्या,आशुतोष त्रिपाठी, आदर्श विश्वास, हिमांशु, अमन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment