वैद्यनाथ प्रसाद यादव
देवघर ,झारखंड, राजकीय, श्रावणी मेला तीसरी, सोमवारी. पुरुषोत्तम मास ,2023 के अवसर पर, आज सोमवारी को लेकर 3:48 से अर्घा के माध्यम से जलार्पण शुरू हो गया है। कांवरिया बंधुओं ने झारखंड सरकार हेमंत सोरेन एवं, जिला प्रशासन को यहां का व्यवस्था देखकर धन्यवाद दिया इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर रुटलाइन के अलावा अहले सुबह से बाबा मंदिर प्रांगण में उपस्थित हैं। साथ ही बीएड कॉलेज से होकर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कर रहे है।
इसके अलावे श्रावण मास के सोमवारी को लेकर बाबा नगरी आने वाले लाखों की संख्या में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ पूर्व से ही कर लिया गया है, ताकि बाबा नगरी आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसी कड़ी में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र पूरी तरह से एक्टिव होकर कार्य कर रहे है।