ग़ाज़ीपुर सदर तहसील के धांवां गांव स्थित ग़रीब बस्ती में 50 से अधिक परिवारों में गर्म और नार्मल कपड़े वितरित किये गये-आंचलिक ख़बरें- महताब आलम

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 10 at 9.04.01 PM

 

मानव सेवा को अपना मुख्य उद्देश्य मानने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा आज दिनांक 11 फ़रवरी 2022 की दोपहर में ग़ाज़ीपुर सदर तहसील के धांवां गांव स्थित ग़रीब बस्ती में 50 से अधिक परिवारों में गर्म और नार्मल कपड़े वितरित किये गये।
उन महिला-पुरूष और बच्चों में स्वेटर,शाल,रूमाल,सदरी,टोपी-मोज़ा,जैकेट,गर्म कोट,जींस-शर्ट,कुर्ता-पजामा,शलवार-क़मीज़,सूट आदि बांटे गए।बढ़े-बूढ़े और बच्चे कपड़े पाकर बहुत खुश हुए और आगे भी फ़ोरम के लोगों से आने की गुज़ारिश की।WhatsApp Image 2022 02 10 at 9.04.01 PM 1
ज्ञात हो कि फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम,सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है।और समाज में एक दूसरे को सहयोग प्रदान करके उनके दुःख-दर्द बांटने की कोशिश कर रहा है।
इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,आबिद हुसैन,अरमान अंसारी,अम्मार अब्बासी,मुहम्मद समीर आदि और बस्ती के गणमान्य लोग उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment