विधायक कांतिलाल भूरिया ने बोरी क्षेत्र में घर चलो घर घर चलों अभियान में हिस्सा लिया
4 पंचायतों में बांटे पेयजल हेतु टेंकर
झाबुआ विधानसभा के बोरी क्षेत्र में पेयजल हेतु ग्रामीणों को सुविधा की दृष्टि से चार ग्राम पंचायतों में पेयजल हेतु टेंकर विधायक निधि से वितरण किये । इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्वबोधन में कहा कि ग्रामीण एवं आम जनता को सुविधा दिलाना कांग्रेस का मुख्य कार्य है। कांग्रेस पार्टी विकास कार्य करना ही अपना धैर्य समझती है।
झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत अलीराजपुर जिले के बोरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुलिया,बेगलगांवबडी, बोरी एवं डेडरवासा में आज पेयजल हेतु टैंकर प्रदान किये तथा क्षेत्र के सरंपचों को अपने उद्वबोधन में कहा कि आने वाले समय में पेयजल हेतु टेंकर प्रदान किये जा रहे है उसका समुचित उपयोग हो ग्रामीण क्षेत्र मे शुद्व पेयजल उपलब्ध हो टेंकर से ग्राम में पानी वितरण किया जावे जिससे महिलाओं को दूर दूर तक पानी हेतु भटकना नहीं पडे। इस अवसर पर भूरिया ने घर चलो घर घर चलों अभियान में भी हिस्सा लिया तथा ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने 15 माह के कार्यकाल में किये गये कार्यो का विस्तार से अवगत कराया तथा कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की है एवं भाजपा विनाश, साम्प्रादिक की राजनीति करती है।बिजली बिलों के अधिक दिये जा रहे है,जबकि कांग्रेस पार्टी सो रूप्ये में 100 युनिट बिजली प्रदान करती थी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हेण्डपंप खनन भी नहीं किये गये ग्रामीण क्षेत्र में अभी से पीने के पानी की समस्या आ रही है । किन्तु शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप लाईन डाल दी टंकी बना दी लेकिन उसमें पानी कहां से आयेगा इस की कोई जानकारी नहीं है।
इस अवसर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने अपने उद्वबोधन में कहा कि भाजपा द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश को बरबादी के हाल पर लाकर छोड दिया है आमजन मजदूर, गरीब आदिवासी , युवा सभी मजदुरी एवं बेरोजगारी से परेशान है।
बोरी के ठाकुर आदित्यसिंह ने अपने उद्वबोधन में विधायक कांतिलाल भूरिया को क्षेत्र की जनता की ओर धन्य वाद ज्ञापित किया एवं कहा कि झाबुआ विधायक भूरिया द्वारा ग्रीष्मऋतु के पहले टेंकर वितरण कर बहुत ही सराहानिय कार्य किया है आने वाले समय में गांवों में पेयजल संकट में ये टेंकर बहुत उपयोगी साबित होगें। इस अवसर पर राजू भूरिया ने अपने उद्वबोधन में बताया कि झाबुआ विधानसभा की सभी 14 ग्राम ग्राम पंचायतों में विधायक भूरिया द्वारा अपनी निधि से कार्य दिये गये है जिससे आमजनता को लाभ मिला है। इस अवसर पर विधायक भूरिया का स्वागत बंशी बारिया सरपंच बोरी एवं ज्ञानसिंह मुझाल्दा रेलसिंह आदि ने भूरिया का स्वागत किया । इस अवसर युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर ,विधानसभा अध्यक्ष हेमचन्द्र बबलू कटारा सहित क्षेत्र के फुलचन्द्र सेठ, बाला सेठ गुलसिंह अमलियार, इमरान, नरू बाला सेठ, जगदीश बारिया सोसाईटी अध्यक्ष, इन्दरसिंह चोहान , नवल पटेल चुलिया, थानसिंह सरपंच, सरदार भाई पूर्व सरपंच , किशन भाई , लादीया बाबा, पूर्व सरपचं ,कुवरसिंह डेडरवासा, जोगडीया भाई पूर्व सरपंच सहित ग्राम बोरी,चुलिया, बेगलगांव,डेडरवासा के सरपंच सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थें।