पुलिस विभाग के 1536 आवासों/कार्यालय भवनों का उद्घाटन व शिलान्यास-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 39

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा द्वारा, आज पुलिस विभाग के 1536 आवासों/कार्यालय भवनों का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया।
इसी कड़ी में आज थाना कालीदेवी के नवीन थाना भवन का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सीधे वेबलिंक द्वारा वर्चुअली किया गया।
उक्त अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, नायक भाजपा जिला अध्यक्ष एवं, आमंत्रित अन्य जनप्रतिनिधि के आतिथ्य में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे व, अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनका परिवार उपस्थित रहे।
नवीन थाना भवन के बनने से थाने में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को कार्य करने में सुविधा मिलेगी एवं, थाने में आने वाले आमजन को पानी, बैठने की व्यवस्था एवं, महिलाओं के लिए महिला डेस्क की व्यवस्था व आगंतुक कक्ष की व्यवस्था है। थाने में बाहर से आने वाले अतिरिक्त बल के लिए, ठहरने आदि की संपूर्ण व्यवस्था है। उक्त थाना भवन एक करोड़ 13 लाख में बनकर तैयार हुआ है। भवन का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया। यह थाना सीसीटीएनएस से जुड़ा होकर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस रहेगा।

 

Share This Article
Leave a comment