Camp का आयोजन जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में किया गया
ग्राम मुराल्ला में आयोजित सात दिवसीय Camp में लोडिंग टेम्पो से जा रही थी छात्राए,स्थानियों की आपत्ति के बाद मैजीक वाहन से रवाना
जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष Camp का उद्घाटन ग्राम मुराल्ला में हुआ।
लेकिन Camp उदघाटन में शामिल होने के लिए छात्राओ के लोडिंग टेम्पो में जाने पर स्थानीय लोगो ने आपत्ति उठाई। उन्होंने कालेज प्रबन्धन पर आरोप लगाया की वे भेड़-बकरियों की तरह भरकर छात्राओ को लोडिंग टेम्पो में ले जाया जा रहा था। क्षमता से अधिक भरने के बाद सुरक्षा के लिए केवल एक रस्सी बाँधी गई थी।
इसे देखने के बाद छात्र नेता विशाल वर्मा(सन्नी) एवं समाजसेवी कपिल तिवारी ने कालेज प्रबन्धन को इस लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई। तब कही जाकर उन्होंने मैजिक टेम्पो की व्यवस्था करवाकर छात्राओं को ग्राम मुराल्ला शिविर में सम्मिलित होने के लिए भेजा गया।हालांकि कालेज प्रबन्धन ने पल्ला झाड़ लिया है।शिविर प्रभारी डॉ गोविन्द वास्केल ने बताया की लोडिंग वाहन सामान लेने के लिए भेजा गया था।जिसमें छात्राए चढ़ गई थी। शिविर का उद्घाटन संस्था प्रमुख डॉ. मंगला ठाकुर के द्वारा किया गया।
इस उद्घाटन के अवसर पर सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया है कि आप की शिविर में आए और अनुशासन के साथ यहां पर किस तरह से समूह बनाकर हम एक दूसरे का सहयोग करते हैं और समुह में रहकर किस तरह से Camp की गतिविधियों में शामिल होकर अनुशासन में कैसे रह कर हर कार्य को हम कैसे अच्छी तरह से करते हैं और इस शिविर में आने के बाद हम सब मिलकर सहयोग करते हैं।शिविर में सहभागिता करते हैं ।अभी इसी शिविर में आए हैं तो अनुशासन और समूह में किस तरह से काम करते हैं यह अच्छी तरह से सीख जाएंगे।
डॉ.गगनदीप कौर ने स्वयंसेवकों से कहा है कि मैं भी इसके पूर्व इस शिविर का हिस्सा रह चुकी हूं। उन्होंने अपने अनुभव साझा किया और स्वयंसेवकों से कहा कि आप इन शिविरों में आकर अपने आप को नेतृत्व करने की भावना विकसित कर सकते हैं।
इस अवसर पर सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई जो जन जागरूकता और जन चेतना के लिए संदेश देने के लिए गांव में निकल गई।परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की क्यारियां बनाई गई और उसके आसपास साफ सफाई की गई ।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से संबंधित खेल गतिविधियां भी संपन्न कराई गई।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Congress नेता ठाकुर राज नारायण सिंह का जन्मदिन जोश उमंग उत्साह के साथ मनाया गया