मनीष गर्ग खबर कटनी
कटनी में 8 लाख रुपये के साथ रेल विभाग के अधिकारी को CBI ने पकड़ा, सर्चिंग शुरू, बनारस वाले घर भी पहुंची टीम*
कटनी रेलवे विभाग में पदस्थ सीनियर डीएमई एस.के.सिंह पर सीबीआई की टीम ने कार्यवाही की है। न्यू कटनी जंक्शन सी एंड डब्लू कार्यालय स्थित उनके ऑफिस में बीती रात सीबीआई की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। गुरुवार की सुबह से ही एंड डब्लू कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।
8 लाख रुपये के साथ रेल विभाग के अधिकारी को CBI ने पकड़ा,

Leave a Comment Leave a Comment