महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र रहा आकर्षण का केन्द्र Voters के लिए

Aanchalik khabre
3 Min Read
center of attraction for voters

शहीद पीरू सिंह स्कूल में बनाया गया  के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा

झुंझुनू। जिला मुख्यालय के शहीद पीरू सिंह स्कूल में बनाया गया पिंक बूथ Voters के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र पर की गई साज-सज्जा व अन्य व्यवस्थाओं को देखकर मतदाताओं को सुखद आश्चर्य हुआ। मतदान केन्द्र पर Voters व पॉलिंग एजेन्ट्स का ढोल बजाकर तथा नव Voters बालिकाओं को साफा पहनाकर तथा उपहार देकर स्वागत भी किया गया।

ss

यहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई सहित अन्य अतिथियों द्वारा केक भी काटा गया। केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को केक व बच्चों को चॉकलेट आदि देने की व्यवस्थाएं की गई। वहीं युवा वोटर्स सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते दिखाई दिए।

पहली बार मतदान करने वाली 5 युवा महिला Voters ने पौधारोपण भी किया

यहां पर पहली बार मतदान करने वाली 5 युवा महिला मतदाताओं ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर आकर मतदाताओं को सुखद एहसास हो रहा है। यहां किए गये नवाचारों से Voters को सुगमतापूर्वक मतदान करने में सहायता मिली है।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि सेन्टर पर महिलाओं की सुविधा के लिए ब्रेस्ट फीडिंग रूम बनाया गया, साथ ही प्रतीक्षालय व सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया।

यहां पर विजिट के लिए आए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का भी साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल एवं एस पी विश्नोई ने नव मतदाताओं को जीवन में हमेशा मतदान करने का संकल्प दिलवाया।

वहीं पहली बार मतदान करने वाली युवा Voters आयुषी व प्रिया ने कहा कि मतदान करना एक जिम्मेदारी का अहसास है। मतदान देना भी देश के विकास में एक योगदान है। वहीं इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :Independent Judiciary राष्ट्र की रीढ़

 

Share This Article
Leave a Comment