Central राज्यमंत्री कौशल किशोर ने जनजागरूकता कार्यक्रम में भाजपा सरकार की अनेकों योजनाओं से अवगत कराया गया।
मलीहाबाद। लखनऊ भाजपा द्वारा आयोजित जनजागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम में ग्रामीणों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में एसडीएम के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर सरकार विरोधी काम करने के आरोप लगाते हुए Central राज्यमंत्री कौशल किशोर ने भाजपा सरकार की अनेकों योजनाओं से अवगत कराया गया। भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में गरीब किसानों के हित में अनेकों प्रभावशाली कार्य किये जा रहे किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से किसानों को भाजपा सरकार द्वारा पूर्ण रूप से लाभ मिल रहा है।
तहसील स्थित सराय ग्राउंड में आयोजित जनजागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम भारत सरकार के Central राज्यमंत्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र से आये लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के समस्याओं को सुना गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त कराया कि जिन लोगों की अभी घरौनी नहीं बनीं है। उन्हें बनवाया जायेगा। अब किसी का भी घर नहीं गिरेगा।
उन्होंने विधुत कनेक्शन धारकों की समस्याओं को सुन लोगों से कहा कि बिना सर्च वारंट के कोई भी व्यक्ति किसी के घर में नहीं घुस सकता है। अगर विजिलेंस या अन्य टीमें बिना यह दिखाए घर के अन्दर घुसती है तो उन्हें घर के अन्दर बंद कर तुरंत पुलिस को सूचना दें पकड़वाने का काम करने के साथ उनके ऊपर धारा 452 के तहत अभियोग पंजीकृत कराये। रिश्वतखोरी अब किसी भी तरह की बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है तो देने की जरूरत नहीं है।
विकास किशोर आशू ने Central राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक जयदेवी कौशल को बताया कि एसडीएम किसी भी प्रकार का जनता का काम नहीं कर रही है
भाजपा पदाधिकारी एवं प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उसने कई बार समाधान दिवस में खेल मैदान व चमार्ग कि निशानदेही के लिये शिकायत अपने लेटर पैड पर की। जो भाजपा पार्टी के कलर पर है। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुयी तो उन्होंने लेटरपैड का रंग सफेद कर दिया। इसी प्रकार सैकड़ों शिकायतें तहसील से संबंधित कार्यक्रम में आयीं जिनका काफी समय से निस्तारण नहीं हुआ।
जिससे लोगों में एसडीएम के प्रति काफी आक्रोश है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जयदेवी कौशल ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त कराया कि अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो एसडीएम के विरुध विभागीय कार्यवाई कराकर उनका स्थानांतरण कराया जायेगा।
कार्यक्रम में मौजूद अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू ने Central राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक जयदेवी कौशल को बताया कि एसडीएम किसी भी प्रकार का जनता का काम नहीं कर रही है।
उनसे अब बात करना ही बंद कर दिया। अगर क्षेत्र की जनता का कोई काम आता है। तो सीधा जवाब दे देते है कि विधायक जी या मंत्री जी से मिलो। वर्तमान एसडीएम प्रधानों, भाजपा कार्यकर्ताओं, वकीलों, जनप्रतिनिधियों के तो काम कर नहीं रही है तो ये जनता का काम कैसे करती होंगी।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढे़ं- Ayodhya Dham से पहुंचे पूजित अच्छत कलश यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत