जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने की तैयारियों की समीक्षा
झुंझुनू। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरूण कुमार अग्रवाल ने जिले के अभिवक्ताओं से अपील की है कि वे कोरोना की रोकथाम के लिए अपना सहयोग देवें और स्वयं परिवार के सदस्यों और अपने परिचितों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सबके संयुक्त प्रयासों से ही कोरोना महामारी से लड़ा जा सकता है। वे शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बार रूम में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, बार काउंसलिंग के अध्यक्ष विजय ओला भी साथ रहे। शुक्रवार को नगर परिषद झुंझुनू की ओर से न्यायालय परिसर में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव किया गया। अग्रवाल ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना के बचाव के संबंध में नियमित रूप से सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव न्यायालय परिसर में करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कलेक्ट्रेट परिसर में इधर-उधर खड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित रूप से पार्किंग स्थल पर ही करवाने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं वकीलों से कहा कि वे कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय परिसर की पार्किंग को व्यवस्थित करवाने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप है कलेक्ट्रेट के केवल एक ही गेट से आवागमन होगा। उन्होंने आरसीएचओ डॉ. दयानंद को निर्देश दिए कि वे एन्ट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए टीम नियुक्त करें और यह सुनिश्चित करें कि बिना मास्क एवं बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो।