हरदोई उत्तर प्रदेश में मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 65340 PM 1

अभिलेख अधूरे एवं रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर पटल सहायक को कारण बताओ नोटिस

हरदोई

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय साण्डी, आर0आर0सी0 सेन्टर आदमपुर एवं अस्थायी पशु आश्रय स्थल कोइलाई नसीरपुर का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड कार्यालय परिसर साण्डी का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी, पंचायत कार्यालय कक्ष, सहायक लेखाकार कार्यलय कक्ष, सामुदायिक शौचालय, एन0 आर0 एल0 एम0 कार्यालय कक्ष स्थापना पटल आदि का निरीक्षण किया गया। स्थापना पटल, आंकिक पटल पर उपलब्ध रहने वाले विभिन्न अभिलेख यथा ग्रान्ट रजिस्टर, गार्ड फाइल, रजिस्टर आफ रजिस्टर, रजिस्टर आफ फाईल का निरीक्षण किया गया। स्थापना पटल पर अभिलेख अधूरे एवं रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर पटल सहायक राम नरेश गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ब्लाक में उपलब्ध अलमारियों एवं स्थापना कक्ष में बहुत पुराने अभिलेख पाये जाने पर उनकी बीडिंग कराकर एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिये गये।WhatsApp Image 2023 07 26 at 65341 PM

विकास खण्ड के प्रशासनिक भवन का रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर विजय नारायन राजपूत खण्ड विकास अधिकारी साण्डी को कठोर चेतावनी जारी करते हुए एक सप्ताह में प्रशासनिक भवन एवं परिसर को सुव्यवस्थित कराकर अवगत कराने के निर्देष दिये गये। ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सखी ऐप पर समूहों के सदस्यों के विवरण की प्रगति मात्र 07 प्रतिशत पाये जाने पर यशपाल ब्लाक मिषन मैनेजर को एक सप्ताह में शत-प्रतिषत सदस्यों का विवरण फीड कराने के निर्देष दिये गये अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल कार्यवाही हेतु तैयार रहने के निर्देष दिये। ब्लाक निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर0आर0सी0 सेन्टर आदमपुर का निरीक्षण किया गया। यद्धपि सेन्टर पर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं आर0आर0सी0 सेन्टर संचालन की स्थिति ठीक पायी गयी। परन्तु नैडैफ एवं वाशिंग यूनिट का संचालन ठीक न पाये जाने तथा इन्सीनरेटर की स्थापना न पाये जाने पर तत्काल वाशिंग यूनिट ठीक कराने व नैडफ क्रियाशील कराने तथा इन्सीनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिये गये । अस्थायी गौ आश्रय स्थल कोइलाई नसीरपुर का निरीक्षण मे मौके पर 94 पशु पाये गये। गौशाला का भौतिक आकर को देखते हुए गौशाला के अन्दर पशुओं हेतु हरा चारा बोने के निर्देष दिये गये। गौषाला मंे प्राकृतिक हरा चारा उपलब्ध होने बाद भी गौवंशों का स्वास्थ्य कमजोर पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित गौशाला का भ्रमण कर समूचित चिकित्सीय परीक्षण करने के निर्देष दिये गये। गौषाला के अन्दर बनी मियाबाकी की स्थिति ठीक पायी गयी। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकरी, साण्डी विजय नारायन राजपूत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र यादव, ए0डी0ओ0 पं0 रजनीकांत एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। आर0आर0सी0 सेन्टर पर गा्रम प्रधान आदमपुर, सलमा, सचिव मनमोहन अग्रवाल एव ंगौषाला पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 सुभांगी, प्रधान सुधीर कश्यप व सचिव दिनेश यादव उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment