Child Marriage से लडऩा हम सबकी जिम्मेदारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
Child Marriage के खिलाफ जागरूकता के लिए
Child Marriage के खिलाफ जागरूकता के लिए

Child Marriage के खिलाफ जागरूकता के लिए झुंझुनू स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर राय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

झुंझुनू। Child Marriage के खिलाफ जागरूकता के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में झुंझुनू स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर राय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

परियोजना जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर उपखंडों में ग्राम पंचायत में कार्यरत सोशल वर्कर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम निरंतर विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे हैं।

Child Marriage के खिलाफ जागरूकता के लिए

इस क्रम में Child Marriage , बाल श्रम और नशा परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में बाधक है। इस मौके पर मौजूद छात्राओं के साथ स्टॉफ ने भी शपथ लेते हुए इस बुराई को जड़ से खत्म करने का प्रण लिया।

साथ ही Child Marriage पोस्टर का विमोचन करवाया गया। कार्यक्रम में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर प्राचार्या बबीता देवी, अंजना, सरोज, संस्था से सपोर्ट पर्सन चेतना शर्मा, काउंसलर रानी, शिखा गुप्ता, कम्युनिटी सोशल वर्कर अनीता फोगाट के साथ छात्राएं मौजूद रही।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – आवासीय निर्माण की स्वीकृति पर चलता Poonia Hospital

Share This Article
Leave a Comment